● स्कूटी में महुआ शराब ले जा रहे आरोपी को गोवर्धनपुर पुलिया के पास चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा, 20 लीटर अवैध शराब व वाहन जप्त

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़, 16 नवंबर । कल दिनांक 15.11.2025 को चक्रधरनगर पुलिस ने स्कूटी में महुआ शराब परिवहन कर बिक्री की तैयारी में निकले एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक गेंदलाल साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जागेश्वर सारथी, निवासी जोगीडीपा रायगढ़, स्कूटी में अवैध महुआ शराब रखकर रेगड़ा क्षेत्र की ओर होते हुए गोवर्धनपुर जा रहा है। सूचना पर तत्काल तस्दीक के लिए टीम रवाना की गई। चक्रधरनगर पुलिस ने गोवर्धनपुर पुलिया मेन रोड रायगढ़ के पास घेराबंदी कर संदिग्ध स्कूटी क्रमांक CG 13 AM 8449 को रोककर आरोपी को पकड़ लिया।
जांच में स्कूटी में रखे एक बोरे से दो प्लास्टिक जरीकेन (10–10 लीटर क्षमता) में कुल 20 लीटर महुआ शराब, कीमत लगभग 4,000 रुपये, बरामद हुई। आरोपी जागेश्वर सारथी पिता स्व. साहेबलाल सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली, रायगढ़ ने शराब बिक्री हेतु परिवहन करना स्वीकार किया।
पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब व स्कूटी वाहन को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत थाना चक्रधरनगर में अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पौलूस एक्का एवं हमराह स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही ।







