
एसडीएम प्रवीण भगत की चौकसी, अवैध धान परिवहन पर लगातार जांच,सख्त कार्रवाई!
धरमजयगढ़। धान खरीदी का मौसम इन दिनों अपने चरम पर है। वहीं किसान उम्मीदों की गठरी लेकर केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं और शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में जुटा हुआ है। खरीदी केंद्रों में टोकन व्यवस्था लागू की गई है, किंतु तकनीकी खामियों के कारण सर्वर डाउन होने से किसानों को थोड़ी असुविधा भी झेलनी पड़ी।
इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार फर्जी धान बिक्री और बिचौलियों पर शिकंजा कसने का स्पष्ट संदेश दे दिया है। राज्यभर में एसडीएम, तहसीलदार, जिला एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी से लेकर जांच–निगरानी समितियों तक को इस अभियान में सक्रिय कर दिया गया है।
इसी क्रम में धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत सख्त रुख अपनाए हुए हैं। धान खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक और जिला सीमा तक वे लगातार दौरा कर रहे हैं, वाहन चेकिंग कर रहे हैं और अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
वहीं आज प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम भगत की टीम ने कापू क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कापू सीमा स्थित गोलबुड़ा के पास सीतापुर (सरगुजा) से किलकिला–नारायणपुर मार्ग की ओर ले जाए जा रहे धान से भरे एक ट्रैक्टर को रोककर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान चालक कोई भी वैध दस्तावेज—न खेत संबंधी कागजात, न परिवहन अनुमति, और न ही खरीफ उपज ले जाने का अधिकारपत्र—प्रस्तुत कर पाया। तत्पश्चात वाहन को कापू थाने में जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई।
और वहीं धान खरीदी के इस सीजन में प्रशासन पूरी सक्रियता से दबिश दे रहा है। धान की अवैध खरीदी–बिक्री और बिना दस्तावेज परिवहन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं एसडीएम प्रवीण भगत की कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी सतर्कता से अवैध कारोबारियों में खौफ तो किसानों में भरोसे का संचार देखने को मिल रहा है।
बहरहाल धरमजयगढ़ में इस बार धान का मौसम केवल फसल का ही नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था की कसौटी का भी बन गया है।








