spot_img
Wednesday, December 10, 2025
Wednesday, December 10, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

एसडीएम प्रवीण भगत की चौकसी, अवैध धान परिवहन पर लगातार जांच,सख्त कार्रवाई!

एसडीएम प्रवीण भगत की चौकसी, अवैध धान परिवहन पर लगातार जांच,सख्त कार्रवाई!

धरमजयगढ़। धान खरीदी का मौसम इन दिनों अपने चरम पर है। वहीं किसान उम्मीदों की गठरी लेकर केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं और शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में जुटा हुआ है। खरीदी केंद्रों में टोकन व्यवस्था लागू की गई है, किंतु तकनीकी खामियों के कारण सर्वर डाउन होने से किसानों को थोड़ी असुविधा भी झेलनी पड़ी।

इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार फर्जी धान बिक्री और बिचौलियों पर शिकंजा कसने का स्पष्ट संदेश दे दिया है। राज्यभर में एसडीएम, तहसीलदार, जिला एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी से लेकर जांच–निगरानी समितियों तक को इस अभियान में सक्रिय कर दिया गया है।

इसी क्रम में धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत सख्त रुख अपनाए हुए हैं। धान खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक और जिला सीमा तक वे लगातार दौरा कर रहे हैं, वाहन चेकिंग कर रहे हैं और अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

वहीं आज प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम भगत की टीम ने कापू क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कापू सीमा स्थित गोलबुड़ा के पास सीतापुर (सरगुजा) से किलकिला–नारायणपुर मार्ग की ओर ले जाए जा रहे धान से भरे एक ट्रैक्टर को रोककर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान चालक कोई भी वैध दस्तावेज—न खेत संबंधी कागजात, न परिवहन अनुमति, और न ही खरीफ उपज ले जाने का अधिकारपत्र—प्रस्तुत कर पाया। तत्पश्चात वाहन को कापू थाने में जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई।

और वहीं धान खरीदी के इस सीजन में प्रशासन पूरी सक्रियता से दबिश दे रहा है। धान की अवैध खरीदी–बिक्री और बिना दस्तावेज परिवहन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं एसडीएम प्रवीण भगत की कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी सतर्कता से अवैध कारोबारियों में खौफ तो किसानों में भरोसे का संचार देखने को मिल रहा है।

बहरहाल धरमजयगढ़ में इस बार धान का मौसम केवल फसल का ही नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था की कसौटी का भी बन गया है।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को अपनी स्कार्पियो में उठाकर दौड़ी अस्पताल… इलाके में तारीफ़ों की बाढ़”

“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को अपनी स्कार्पियो में उठाकर दौड़ी अस्पताल… इलाके में तारीफ़ों की बाढ़” रिपोर्ट...
Latest
“जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत बनी फरिश्ता! कोतबा रोड हादसे में लहूलुहान पिता–बेटे को ... जिला अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम ● कोतवाली थाना में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक, सामाजिक सेवाओं मे... नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप में सहभागिता पर रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों का कलेक्टर ने क... ग्राम कुर्रू में 51 कट्टी अवैध धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
<...
एसडीएम प्रवीण भगत की चौकसी, अवैध धान परिवहन पर लगातार जांच,सख्त कार्रवाई!
खरसिया के दर्रामुड़ा में ‘MLA कप 2025’ क्रिकेट महाकुंभ का धमाकेदार आगाज़!
लैलूंगा में दो-दो जवानों की एंट्री! गोंड समाज की बेटी गरीमा सिदार और पुस्तम पैंक... बबलू पटेल ने—अपने बेस्ट फ्रेंड पुरुसोत्तम पैंकरा को जन्मदिन पर दी जबरदस्त बधाई, ... ● एम्बुलेंस चालक पर हमला करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलि...