


सोशल मीडिया पर कंवर समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं! लैलूंगा थाना में दर्ज हुई FIR, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा/ आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज ब्लॉक इकाई लैलूंगा द्वारा थाना लैलूंगा में एक गंभीर एवं संवेदनशील मामले को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का माहौल बन गया है। शिकायत शेखर सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कराई गई है, जिस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से पूरे कंवर समाज के खिलाफ अत्यंत अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर यूजर आईडी singhshekhar733 से एक वीडियो/पोस्ट साझा की गई, जिसमें कंवर समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है। इस पोस्ट के वायरल होते ही कंवर समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी है।
अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर थाना लैलूंगा पहुँचकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस को सौंपे गए आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ समाज की सामूहिक भावनाओं को आहत करती हैं और भविष्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ सकती हैं।
समाज के नेताओं ने कहा कि कंवर समाज एक शांतिप्रिय, परिश्रमी और सम्मानित आदिवासी समाज है, जिसने हमेशा संविधान और कानून का सम्मान किया है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी समाज विशेष को निशाना बनाकर अपमानित करना कदापि स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे समाज में तनाव और अशांति बढ़ सकती है।
थाना लैलूंगा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शेखर सिंह के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली है और संबंधित सोशल मीडिया सामग्री की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में यह संदेश स्पष्ट रूप से गया है कि सोशल मीडिया पर अभद्रता और समाज विरोधी बयानबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंवर समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित न्याय की अपेक्षा जताई है तथा दोषी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
फिलहाल, पूरे लैलूंगा क्षेत्र की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं और लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि कानून अपना काम करेगा और समाज की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।







