भारतीय सविधान प्रत्येक नागरिको के अधिकार और कर्तव्यों का संरक्षक है _ बिंदिया

विनय सिंह बेमेतरा

26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर प्रा शा अतरगवां एवं हाई स्कूल गाड़ामोर में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डाँ बाबा साहब अम्बेडकर की छायाचित्र पर जिला पंचायत सभापति बिंदिया अश्वनी मिरे ने माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच स्कूली बच्चों द्वारा गीत कविता भाषण क्वीज प्रतियोगिता की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि द्वारा शीश पेंसिल रबर कटर पहाड़ा एवं पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया। सभापति श्रीमती मिरे ने उपस्थित बच्चें शिक्षक एवं पालको को संबोधित करते हुए डाँ अम्बेडकर के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिको के अधिकार और कर्तव्यो का संरक्षक है l इसलिए हमे अपने अधिकारों का उपयोग करते समय अपने कर्तव्यों पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। जिससे दूसरों के अधिकारो का हनन न हो सके। उन्होने आगे कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ना एवं शिक्षकों से श्रेष्ठ मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करते हुए बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक गढ़कर उनके भाग्य संवारने के लिए कार्य करने का आहवान किया। इसी कड़ी में प्राचार्य श्रीमती देवी लता बंजारे ने कहा कि डाँ अम्बेडकर की जीवन से प्रेरणा लेते हुए अनुशासित होकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। कार्यकम के अंत में मुख्यअतिथि द्वारा संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सी ए सी भागीरथी वर्मा पी एन जोगी राजेश बंदे रत्नकिरण बेनर्जी ऋतुराज भुवाल रामजी बघेल श्रीमती योगिता गेंदले विकास सिग कुमार वर्मा राजेश ठाकुर संजीवा राय होमन माथुर तिरिथ साहू विनोद कंठले धिरेन्द्र साहू भरत साहू पूजा आहिरे हेमपुष्पा कांठले करन गौरी शकर साहू .सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।







